Black fungus kya hai? black fungus ke lakshan (symptoms) & black fungus black fungus upchar (treatment) in hindi: जैसा कि आप सभी जानते हैं कि यह दौर कोरोना महामारी का दौर चल रहा है। जिसके चलने से भारत को बहुत ही समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, भारत वासियों को बहुत सी बीमारियों का सामना कर ना पड़ रहा है। जिसमें से एक है ब्लैक फंगस , भारत के कई राज्यों में ब्लैक फंगस का असर बहुत तेजी से देखने को मिल रहा है।
इसका असर प्रताड़ित व्यक्ति के आंखों, दिमाग पर बुरा प्रभाव डाल रहा है। इसके साथ साथ ही BLACK FUNGUS के द्वारा प्रताड़ित व्यक्ति के जान जाने का खतरा भी होता है।इसमें हम आपको ब्लैक फंगस से जुड़ी सभी जानकारी जैसे- यह कैसे होता है?, इसके लक्षण क्या है?, इलाज क्या है? आदि की जानकारी देने वाले हैं।यदि आप ब्लैक फंगस से जुड़ी सभी जानकारी लेना चाहते हैं, तब आप से अनुरोध है कि हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
ये भी पढ़े – Forgot Facebook Password and Email, How to Reset
ब्लैक फंगस क्या है? (Black Fungus Kya Hai?)
देश के जाने माने अस्पताल एम्स के कई डॉक्टर ने बताया कि ब्लैक फंगस एक प्रकार का खतरनाक संक्रमण है। जो कि डायबिटीज के पेशेंट को होने का ज्यादा खतरा होता है। डायबिटीज के पेशेंट को स्टेरॉयड की मात्रा अधिक लेने पर यह संक्रमण होने का अधिक खतरा हो जाता है। तथा इनके माध्यम से और लोगों को भी यह संक्रमण होने का खतरा है। यह एक प्रकार का जानलेवा संक्रमण है।इसके उपचार हेतु अभी तक कोई दवाई नहीं निश्चित की गयी है।इसके उपचार हेतु अभी तक कोई भी जानकारी सरकार द्वारा नहीं दी गई है इस जानकारी को समय से पहले प्राप्त करने के लिए हमारे इस आर्टिकल से जुड़े रहे हैं ,इसके साथ ही हमारी वेबसाइट को बुकमार्क भी कर सकते हैं।
ब्लैक फंगस के लक्षण क्या है?
नए-नए प्रकार के संक्रमण फैलने के कारण लोगों के मन में यह डर लगता है कि कहीं वह इस बीमारी से ग्रस्त तो नहीं है यदि है तो वह है जानना चाहते हैं कि ब्लैक फंगस क्या क्या लक्षण है? ताकि वह है यह द्वारा ज्ञात कर सके कि वह इस संक्रमण से संक्रमित है या नहीं अब हम आपको बताने वाले हैं। कि ब्लैक फंगस के लक्षण क्या-क्या है ?यदि यह सभी लक्षण आपको अपने साथ दिखाई दे तब यह निश्चित कर लेने में आसानी होगी कि आप इस संक्रमण से संक्रमित हैं अथवा नहीं। “Black Fungus Kya Hai?”
ये भी पढ़े – Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana (PMFBY) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना: ऑनलाइन फॉर्म
- आंखों में दर्द
- आंखों का लाल होना
- व्यक्ति के आंखों की रोशनी कम हो जाना
- आंखों को बंद करने में या खोलने में परेशानी होना
- व्यक्ति के नाक से खून बहना
- नाक में से काला से कुछ निकलना या फिर नाक पर पपड़ी जमना
- चेहरे का सुन्न अथार्त ठंडा हो जाना
- कुस लोगो को दांतों का गिरना या फिर मुंह के अंदर सूजन की भी दिकत आ सकती हे
- मुंह खोलने में परेशानी /दर्द होना
- कुछ भी खाने के बाद चबाने में परेशानी /दर्द होना
- नाक का बंद होना
- सिर दर्द
ब्लैक फंगस क्यों बढ़ रहा है? (Black Fungus Kya Hai?)
राज्य चेन्नई में स्थित डायबिटीज स्पेशिलिटीज सेंटर के चीफ कंसल्टेंट व चेयरमैन डॉ वी मोहन,डॉ श्वेता तथा डॉ फडके के अनुसार, डायबिटिक मरीज़ को ज्यादा स्ट्रॉन्ग दवाएं देने से उनकी किडनी या अन्य अंगों पर बुरा असर पड़ने का खतरा रहता है इसके साथ ही डायबिटीजसे पीड़ित मरीज़ जो अधिक मात्रा में स्टेरॉयड और Tocilizumab की दवा का सेवन कर रहे हैं। उनको भी ब्लैक फंगस होने का खतरा है। “Black fungus kya hai? black fungus ke lakshan (symptoms) & black fungus black fungus upchar (treatment) in hindi”
ब्लैक फंगस के क्या-क्या उपचार हैं? (Black Fungus Upchar – Treatment)
यदि आपको उपरोक्त दिए हुए लक्षण अपने या अपने परिवार के किसी सदस्य में नजर आ रहे हैं।
तब आप निम्नलिखित उपचारो के माध्यम से अपने आप को इस संक्रमण से बचा सकते हैं।
याद रहे कि यह संक्रमण जानलेवा है इसका उपचार करना आवश्यक है। जो इस प्रकार है कि-
- ईएनटी के डॉक्टर से संपक करे।
- ब्लड शुगर की समस्या होने पर उसको तो रोजाना उसे टेक करे।
- डॉक्टर से सलाह लेने के से सीटी स्कैन या एमआईआर कराएं।
- स्टेरॉयड लेने से बचे।
- याद रखे बिना डॉक्टर की सलाद और सुझाव के कोई भी दवा ना लें।
- अच्छी तरह से ट्रीटमेंट ले।
- दवाओं को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही ना बरते।
ये भी पढ़े – Top Best Android Photo Editing Apps | बेस्ट फोटो एडिटिंग Android Apps
झे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख “Black fungus kya hai? black fungus ke lakshan (symptoms) & black fungus black fungus upchar (treatment) in hindi” पसंद आई होगी. यदि आपके मन में ऊपर दिए गये सुजावो को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार की आवयश्कता हैं तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं.